Monday, September 5, 2011

DASLAKSHAN MAHAPARV

प.टोडरमल स्मारक ट्रस्ट जिस परम्परा को इतनो सालों से चलारहा है उसी परम्पराको बढाने के लिए रत्नत्रय तीर्थ ध्रुवधाम और धरसेन  महाविद्यालय कोटा अब उसका साथ दे रहा है, ध्रुवधाम से प्रतिवर्ष ३० छात्र विद्वान धर्मं प्रचार हेतु जाते इस वर्ष भी सभी विद्वान प्रचार पसार के लिए गए  तथा धर्मं प्रभावना की तथा जयपुर पंचकल्याणक का प्रचार किया और समाज को इस पंचकल्याणक में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया और जयपुर अधिक से अधिक संख्या में पहूचने के लिए आव्हान किया.  

No comments:

Post a Comment